
- जे.पी. सिंह
वरिष्ठ पत्रकार और कानूनी मामलों के विशेषज्ञ
रिश्तों, कानून, इंसानियत तक को लील जाती है नफरत
प्यार, विश्वास और रिश्तों की आड़ में रची गई साजिशें कभी-कभी इतनी खौफनाक होती हैं कि सुनकर रूह कांप जाती है। मेरठ की मुस्कान, दिल्ली की सुष्मिता और इंदौर की सोनम – ये नाम भले ही अलग-अलग शहरों से जुड़े हों, लेकिन इनकी कहानियां एक ही स्याह सच को बयां करती हैं, और वो हैं- लालच, धोखा और खून से सनी साजिशें। इन महिलाओं ने ऐसी वारदातों को अंजाम दिया, जिन्होंने समाज को झकझोर कर रख दिया। आइए, इन आठ खूनी साजिशों की कहानियां पर करीब से करीब से नजर डालते हैं क्योंकि इन वारदातों में छिपी है रिश्तों का कत्ल, बेवफाई, विश्वासघात और धोखा।
मुस्कान – पति को मारकर नीले ड्रम में डाला
यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सबको खौफजदा कर दिया था। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतारा दिया था। मुस्कान और उसके प्रेमी ने ना सिर्फ सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की थी, बल्कि उसकी लाश के टुकड़े कर उसे प्लास्टिक के नीले ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोलकर डालकर जमा दिया था। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। मुस्कान ने पुलिस के साथ परिजनों को भी गुमराह करने की कोशिश की थी। लेकिन आखिरकार उसका भंडाफोड़ हो गया।
पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का था, जहां सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ रहते थे। चूंकि, सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करते थे इसलिए मेरठ आना-जाना कम ही होता था। हाल ही में सौरभ पत्नी और बेटी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। क्योंकि, मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति के कत्ल का प्लान पहले ही बना लिया था।
प्रगति- औरैया की कातिल बहू
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक नवविवाहित ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। जानकारी के अनुसार 5 मार्च 2025 को प्रगति यादव की युवक से शादी हुई थी। लेकिन शादी के महज 14 दिन बाद ही 19 मार्च को प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली। इसके बाद 19 मार्च को सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में गेहूं के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान तीन दिन बाद युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान प्रगति यादव के पति के रूप में हुई थी। मामले की जांच के लिए सहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और SOG टीम को लगाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध शख्स प्रगति के पति को बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने प्रेमी और प्रगति को जब हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने राज उगल दिया था।
सोनम- मेघालय में खूनी हनीमून
इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की ऐसी साजिश रची, जो फिल्मी कहानियों को भी मात देती है। शादी के महज 12 दिन बाद उसने मेघालय के जंगलों में राजा की हत्या की सुपारी दे दी थी। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसके चलते मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) इलाके में 23 मई को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या कर दी गई। यह हत्या उनकी हनीमून ट्रिप के दौरान की गई थी।
राजा रघुवंशी (29) की शादी 11 मई को इंदौर में सोनम (25) से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे। 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंगरियाट गांव स्थित होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटों बाद ही राजा लापता हो गया। 2 जून को उसकी क्षत-विक्षत लाश सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि राजा की हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी सोनम ने रची थी, जिसमें उसका प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल था। इस मामले में विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
सुष्मिता- दिल्ली की करंटबाज कातिल
दिल्ली में सुष्मिता ने अपने पति करण की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने अपने देवर राहुल से अवैध संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सुष्मिता ने पहले पति को नींद की गोलियां दीं। जब उस पर असर नहीं हुआ तो फिर पानी में घोलकर नींद की गोलियां पिलाई। लेकिन जब पति का कुछ नहीं बिगड़ा तो अपने प्रेमी देवर राहुल के साथ मिलकर उसे बिजली के झटके दिए और करंट लगाया। नतीजा ये हुआ कि उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने देवर के साथ मिलकर एक कहानी रची और इसे हादसा बताया। उन दोनों अस्पताल में करण की लेकिन पोस्टमार्टम ने पत्नी की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। जब गला दबाने के निशान और करंट के जख्म सामने आए तो पुलिस ने सुष्मिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। सुष्मिता की यह साजिश मुस्कान से मिलती-जुलती थी, जिसने पुलिस को हैरान कर दिया था।
मालती देवी- बहू बनी परिवार की दुश्मन
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मलकिया बजहा खुर्रम गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मालती नाम की एक बहू ने अपने पूरे ससुराल को जहर देकर मारने की खौफनाक साजिश रची। रोज़-रोज के घरेलू झगड़ों और मानसिक तनाव से परेशान मालती ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर रोटियों में सल्फास मिलाया, जिससे पूरा परिवार खत्म हो जाए। लेकिन ऐन वक्त पर उसकी जेठानी को आटे में अजीब गंध महसूस हुई, और इसी के साथ ये जानलेवा साजिश बेनकाब हो गई।
जैसे ही परिवार ने आटे में गड़बड़ी देखी, उन्होंने पुलिस को खबर दी। पूछताछ में मालती ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी ने मिलकर उसे ये योजना बनाने में मदद की थी। उसका पति बृजेश मौर्य उस वक्त सऊदी अरब में काम कर रहा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और जहरीले आटे के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। गांव में इस साजिश को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।
गला दबाकर की पति की हत्या, फिर सांप से डसवाया
इसके बाद इसी साल अप्रैल में मेरठ के बहसूमा में शहर के सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ हत्या की, बल्कि पकड़ी न जा सके इसके लिए सांप के काटने की कहानी गढ़ दी। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया। अकरबपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी। अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर गवारदात को हादसा दर्शाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अमरोहा की शबनम
अमरोहा के बावनखेड़ी गांव के लोगों के जहन में आज भी 14/15 अप्रैल 2008 की काली रात का खौफ है। दरअसल, इस रात अमरोहा में गांव के लोगों ने जो देखा, वह किसी सदमे से कम नहीं था। यहां एक ही परिवार के सात सदस्यों की बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। इस परिवार की सिर्फ एक महिला शबनम जिंदा बची थी, जिसने गांववालों को बुलाया तो हैवानियत देखकर हर किसी के बदन में सिहरन दौड़ गई। पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि हत्या से पहले सभी मृतकों को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था जिसके कारण सभी बेहोश हो गये थे।
ऐसे में पुलिस का सीधा शक शबनम पर गया क्योंकि उसने सोने से पहले रात में सभी के लिए चाय बनाई थी। बाद में जब इस घटना की परतें खुलती हैं तो सामने आता है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शबनम ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। शबनम ने अपने परिवार के सात सदस्यों को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। जिन लोगों की हत्या की गई, उनमें एक 8 महीने का बच्चा भी शामिल था।शबनम ने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम, भतीजे अर्श और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था। इस घटना को अब 17 साल गुजर चुके हैं। शबनम और सलीम को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। शबनम का डेथ वारंट जारी होना बाकी है।
मुम्बई की अभिनेत्री मारिया
मुंबई स्थित एक प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले नीरज ग्रोवर की मई 2008 में लाश मिली थी। नीरज की लाश के कई टुकड़े कर दिए गए थे और उन टुकड़ों को तीन कूड़ा रखने वाले थैलों में भरकर उनमें आग लगा दी गई थी। इस मामले में नीरज की महिला मित्र मारिया सुसाइराज ने पुलिस के पास उनके गुमशुदा होने की शिकायत की थी। इसके बाद कई हफ्तों तक नीरज की कोई खबर नहीं मिली। पूरे शहर में पोस्टर चिपकवाए गए, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।हालांकि, जब पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और नीरज के मोबाइल लोकेशन के जरिए उसे खोजने की कोशिश की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
बाद में मारिया की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ हुई तो सामने आया कि 7 मई 2008 की रात को मारिया और उनके बॉयफ्रेंड एमएल जेरोम कुछ बैग्स में भारी सामान ले जाते दिखे थे। पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर मारिया सुसाइराज को गिरफ्तार किया। मारिया ने गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की पोल खोल दी। सामने आया कि नीरज की हत्या मारिया के प्रेमी लेफ्टिनेंट एमएल जेरोम ने की थी। दरअसल, जेरोम को शक था कि नीरज और मारिया के बीच अवैध संबंध थे। मारिया खुद अभिनय की दुनिया में काम तलाशने के लिए कुछ समय से ग्रोवर के अपार्टमेंट भी जा रही थी। इस बीच 7 मई 2008 की रात जब मारिया ने नीरज को मिलने के लिए बुलाया तो अचानक उनके फ्लैट पर जेरोम भी पहुंच गया। इसके बाद जेरोम ने कथित तौर पर गुस्से में आकर नीरज की हत्या कर दी। इतना ही नहीं जेरोम और मारिया ने इस घटना के बाद जिस कमरे में लाश पड़ी थी, वहीं कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने इसके बाद जुर्म को छिपाने के लिए बाद में एक शॉपिंग मॉल से पॉलीबैग और धारदार चाकू खरीदे। बाद में दोनों ने ग्रोवर की लाश के 300 टुकड़े किए और इन्हें पॉलीबैग में भरा। दोनों ने इन पॉलीबैग्स को एक सुनसान जगह पहुंचाने के बाद इनमें आग लगा दी।
इन आठों कहानियों में एक बात समान है – विश्वास के बदले धोखा और रिश्तों की आड़ में रची गई खूनी साजिशें। ये घटनाएं हमें सतर्क रहने और रिश्तों में सावधानी बरतने की सीख भी देती हैं। ये आठों केस अलग-अलग शहरों से हैं, लेकिन हर साजिश एक-दूसरे से ज्यादा खतरनाक थी। कहीं खाने में ज़हर था, कहीं चाकू, कहीं प्लानिंग और कहीं विश्वासघात। इन घटनाओं ने ये साबित कर दिया कि जब नफरत दिल में घर कर जाती है, तो रिश्ते, कानून और इंसानियत सब ताक पर रख दिए जाते हैं। आज जरूरत है रिश्तों को समझने, परखने और संवारने की… ताकि कोई और मालती, मुस्कान, सुष्मिता या सोनम न बने।