महाराष्ट्र की राजनीति में पवार परिवार की लड़ाई पहले घर से सड़क पर आई और अब सड़क से बूथ पर आने के आसार बन गए है। पूरी संभावना है कि परिवार का साथ छोड़ कर गए अजित पवार बारामती से लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारेंगे। यह इशारा खुद अजित पवार ने शुक्रवार को किया है। उन्होंने कहा है कि बारामती में सुप्रिया सुले के खिलाफ किसी ऐसे उम्मीदवार को उतार रहे हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ेगा।
गौरतलब है कि बारामती सांसद सुप्रिया सुले एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी हैं। बारामती परंपरागत रूप से शरद पवार फिर उनकी बेटी सुप्रिया सुले का गढ़ रहा है। सुप्रिया सुले ने 2009 से लगातार तीन बार बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।
सुप्रिया के बहाने शरद पवार के वर्चस्व को चुनौती देते हुए अजित पवार ने मतदाताओं से कहा है कि लोग आपके पास आएंगे और भावनात्मक मुद्दों पर आपसे वोट मांगेंगे, लेकिन यह आपको तय करना है कि आप भावनात्मक आधार पर वोट देंगे या नहीं। महाराष्ट्र के गठन और चुनाव शुरू होने के बाद से आज तक बारामती में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त न हुई हो और मुझे इस पर गर्व है।