विश्व कविता दिवस 2025: हिंदी के ख्यात कवि एकांत श्रीवास्तव की छत्तीसगढ़ी कविता चिनहा
हम हर साल 21 मार्च को विश्व कविता दिवस मनाते हैं। यह सुनकर जरा अजीब लगता है और सहज सवाल उठता है कि क्या कविता के लिए भी कोई एक दिन का उत्सव मनाया जाना चाहिए? असल में, यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) ने तय किया है कि ” काव्यात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषाई विविधता का समर्थन करने और लुप्तप्राय भाषाओं को सुनने के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से” कविता दिवस बनाया जाना चाहिए। जाहिर है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में कविता के पढ़ने, लिखने, छपने और शिक्षण को बढ़ावा देना है। यह “राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कविता आंदोलनों को नई पहचान और प्रोत्साहन देना” की पहल है।
इस दिन को हम अपनी पसंदीदा कविता साझा कर यादगार बनाना चाहते हैं। इस क्रम में पढ़िए कवि-लेखक सोनल शर्मा की पसंदीदा कविता :
विश्व कविता दिवस पर हमारी स्तंभकार सोनल शर्मा ने अपनी पंसदीदा कविताओं में जिस एक कविता को हमारे पाठकों के साथ साझा करने के लिए चुना है वह कविता है, ‘पहचान’। हिंदी के सुख्यात कवि एकांत श्रीवास्तव की यह कविता मानव मन और प्रेम के उस कोमल स्वरूप और नाते को प्रस्तुत करती है जो हर युग में सर्वोत्तम भाव कहा गया है।
छत्तीसगढ़ी कविता: चिनहा
बाँही म हाबे मोर गोदना के फूल
अँगरी म चाँदी के मुँदरी आँखी म समाए हे रूप तोर संगी
हाँथ म गोदाए हे तोर नाँव गोदाए हे हिरदे म
हाँथ के गोदना ल सरी जग देखथे
हिरदे के गोदना ल नइ देखे कोनहो
ए जग के मेला म गँवा जाँहू कोनहो दरी
त चिनहा ल देख के
चिन लेवे मोला
फूल ले चिनबे
के मुँदरी ले चिनबे
आँखी ले चिनबे
के नाँव ले चिनबे
देहे के गोदना ल सरी जग देखथे
तैं हिरदे के गोदना ले चिन लेबे मोला।
इस छत्तीसगढ़ी कविता चिनहा का अनुवाद स्वयं कवि एकांत श्रीवास्तव ने किया है।

छत्तीसगढ़ी कविता का हिंदी अनुवाद
पहचान
बाँह में है मेरी गोदना का फूल
उँगुली में अंगूठी चाँदी की
आँखों में समाया है रूप तेरा साथी
हाथ में गुदा है तेरा नाम
गुदा है हृदय में
हाथ के गोदना को सारा जग देखता
हृदय के गोदना को कोई नहीं देखता
संसार के इस मेले में यदि खो जाऊँ कभी
तो निशान देख कर पहचान लेना मुझे
फूल से पहचानोगे
कि अंगूठी से
आँखों से पहचानोगे
कि नाम से
देह के गोदना को सारा जग देखता है
तुम हृदय के गोदना से पहचान लेना मुझे।
अहा । सुंदर ।