सत्‍य

जीवन महज एक अनुभव है, हमें जिसे केवल देखना है

रातों में तारों को हमारा निहारना कहीं हमारे होने की दिशा से हमारा बतियाना ही तो नहीं! एक फूल जब झरता है तो अंततः वह अपनी ही जड़ों के सबसे निकट होता है। जड़ें जहां से वह चला था। जड़ों के निकट ही तो बने रहते हैं सोते, झरने, जो अस्तित्व के हर हाल में होने, होते रहने की ओर एकमात्र इशारा हैं।

जीवन महज एक अनुभव है, हमें जिसे केवल देखना है जारी >

ऐसे देखते हैं जैसे देखा ही नहीं…

आपके भीतर ही बना-बैठा एक स्पीड ब्रेकर है एवरेस्ट जितना ऊंचा, जो आपको कहीं भी न पहुंचने देने के लिए सदा से कटिबद्ध है, और वह है मन।

ऐसे देखते हैं जैसे देखा ही नहीं… जारी >

जिनमें आत्मा नहीं वे चेहरा ही बने रहते हैं

आपके भीतर ही बना-बैठा एक स्पीड ब्रेकर है एवरेस्ट जितना ऊंचा, जो आपको कहीं भी न पहुंचने देने के लिए सदा से कटिबद्ध है, और वह है मन।

जिनमें आत्मा नहीं वे चेहरा ही बने रहते हैं जारी >

सत्य की खोज क्‍या है? चीजों को वैसे देखना जैसी वे हैं

उपयोगितावादी दृष्टिकोण के चलते चीजों की ही तरह, विचारों को भी हम इकट्ठा करते चले जाते हैं। इस तरह पुरानी होती चली जाती चीजों के साथ-साथ आप पुराने होते जाते हैं। फिर इस भार के नीचे हम दबते चले जाते हैं।

सत्य की खोज क्‍या है? चीजों को वैसे देखना जैसी वे हैं जारी >