मोदी ‘रंग’ के आगे कितना टिकेगा भंग विपक्ष?
मोदी सिर्फ अपने मुद्दे और रणनीति ही तय नही करते बल्कि वे विपक्ष के मुद्दों को भी अपना हथियार बना लेते हैं। वे जैसे चाहे विपक्ष को उनकी पिच पर खेलने के लिए मजबूर कर देते हैं और यदि विपक्ष उसकी पिच पर लाने की कोशिश करता है तो उसे अपनी बनाकर मैदान को बिखेर देते है।
मोदी ‘रंग’ के आगे कितना टिकेगा भंग विपक्ष? जारी >