मां पूछती, दिन कैसा गया?, मैं झूठ कह देता, बहुत अच्छा

पापा जब शाम को ऑफिस से आते तब मैं किसी किताब को खोल कर बैठ जाता ताकि उन्हें सब बच्चे पढ़ते हुए मिलें और विश्वास कायम रहे कि, “all is well.”  मां तो अपने कामों में व्यस्त रहतीं अतः उन्हें भी भनक नहीं लगी।

जारी

मैंने अशोक लेलैंड को आंखों से ओझल होने तक निहारा!

अचानक मां चिल्लाईं, “रोको, रोको…किसी ने मेरे कंधे पर बाहर से कुछ मारा है! या तो ऊपर से कुछ सामान गिरा है।” उस्ताद सहित सभी चौंक गए। ट्रक रोक दिया गया। छान-बीन हुई।

जारी

“हे भगवान, इन सबका टिकट कंफर्म करवा दो,प्लीज”

दोपहर के ठीक तीन बजे, 5 महिलाओं, 5 पुरुष, एक गाय, एक कुता, कोई एक दर्जन पौधों, और घरेलू सामान से लदा–फदा हमारा ट्रक-सह-बस रवाना हुआ। लेकिन मेरा उत्साह ठंडा पड़ चुका था।

जारी