भीगी पतंग: बड़ा ताल, कटी पतंग और उसे लूटने भागती नाव
उड़ती पतंगें यदि अंबर का सौंदर्य है तो धरा की ओर आती कटी हुई पतंग को लूट लेने को आतुर भागते बच्चे, युवा पृथ्वी का हौसला है। आकाश उड़ती पतंगें यदि हमारे अरमानों का प्रतिबिंब है तो धरती की ओर आती पतंगों को पा लेने की जद्दोजहद हमारी कोशिशों और परिश्रम का पर्याय है।
भीगी पतंग: बड़ा ताल, कटी पतंग और उसे लूटने भागती नाव जारी >