कटते पेड़ और कांक्रीट के बढ़ते जंगल से तपती जिंदगी
शहरों के लगातार फैलने से कांक्रीट के जंगल बनते जा रहे हैं। बेतहाशा निर्माण कार्यों की वजह से जलवायु पर भी अनदेखा असर पड़ रहा है। हर बड़े महानगर में तापमान में अंतर दिखता है। जहां हरियाली ज्यादा है, वहां पर पारा 2-3 डिग्री नीचे रहते हैं, लेकिन जहां कम है, वहां गर्मी ज्यादा है। इसे अर्बन हीट आइलैंड कहते हैं।