क्या तुलना और प्रतिस्पर्धा के बगैर शिक्षा नहीं हो सकती?
बच्चा स्वभाव से ही उत्सुक होता है और चीजों को जानने की उसके अंदर सहज जिज्ञासा होती है। गलत तरीकों से पढ़ाई, तुलना और प्रतिस्पर्धा के कारण उसकी यह सहज जिज्ञासा और सीखने की स्वाभाविक ललक खत्म हो जाती है और पढ़ाई उसके लिए बोझ बन जाती है।
क्या तुलना और प्रतिस्पर्धा के बगैर शिक्षा नहीं हो सकती? जारी >