![स्वाद आस्वाद: गुजरात के ढोकलों से अलग है मालवा के ढोकले](https://talkthrough.in/wp-content/uploads/2024/02/dhokla-11feb24--600x400.jpg)
स्वाद आस्वाद: गुजरात के ढोकलों से अलग है मालवा के ढोकले
मालवा के परिचय का एक चेहरा यहां की बोली की मिठास और आहार के स्वाद का है। मालवा का अपना खास स्वाद है। पड़ोसी राज्य गुजरात और राजस्थान का सिग्नेचर फूड भी मालवा में आ कर यहां का स्वाद पा कर इठला गया है।