लंबा सफर मुश्किल डगर
एक तबका ऐसा है जो कभी कर्ज डिफॉल्ट नहीं करता। दूसरा हमेशा बैंक का एनपीए (Non performing loan डूबा हुआ कर्ज) बढ़ाता है। हमारी व्यवस्था का बर्ताव आर्थिक लेनदेन की ईमानदारी से नहीं बल्कि सामाजिक स्तर से तय होता है। हैसियत देख कर व्यवहार करने वाली व्यवस्था से मिला एक कटु अनभव।