भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 370 से ज्यादा सीटें जीतनी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी व्यक्ति नहीं पार्टी निशान कमल होगा। इस बीच कांग्रेस के झंडाबरदार रहे कमलनाथ अब विरोधी पार्टी के निशान ‘कमल’ का झंडा उठाने को तैयार हो गए है।
चर्चाएं यही हैं और फिलहाल कमलनाथ इससे इंकार कर रहे हैं लेकिन उनकी गतिविधियां तो यही संकेत कर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से अपने बायो में से कांग्रेस हटा दिया है।
प्रदेश भर में कमलनाथ समर्थकों की बैठकों का दौर जारी हैं। उनके समर्थक 20 से अधिक विधायक और महापौर भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसबीच कमलनाथ अपने पूर्व निर्धारित सारे कार्यक्रम को निरस्त करते हुए दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में रविवार को भाजपा के आला नेताओं के साथ कमलनाथ की चर्चा हो सकती है।