सौ साल के गुरुदत्‍त: क्‍या 500 रुपए के फेर में गई जान

हम गुरुदत्‍त को उनकी फिल्‍मों से जानते हैं। ‘प्‍यासा’, ‘साहब, बीबी और गुलाम’, ‘कागज के फूल’ ‘चौदहवीं का चांद’, ‘बाजी’ जैसी फिल्‍में उनका परिचय हैं। इन फिल्‍मों के गीतों, ट्रीटमेंट और पर्दे पर उभरी श्रेष्‍ठता आज भी फिल्‍म प्रेमियों को हतप्रभ करती है।

सौ साल के गुरुदत्‍त: क्‍या 500 रुपए के फेर में गई जान जारी >